नयी दिल्ली: भारतीय सेना के जवानों ने चीन के साथ नियंत्रण रेखा के पास लद्दाख सेक्टर में उड़ती हुई रहस्यमय उडनतश्तरी (अनआईडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स…यूएफओ) देखी हैं.सूत्रों ने यहां बताया कि 4 अगस्त की शाम को लद्दाख के देमचोक में लगान खेल इलाके में सेना के जवानों ने यूएफओ देखा. स्थानीय सैन्य अधिकारियों ने सेना के मुख्यालय के पास एक रिपोर्ट भेजी है.
पिछले कुछ माह में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर 100 से ज्यादा बार यूएफओ को देखा गया है लेकिन इस बार कुछ समय के अंतराल के बाद यूएफओ नजर आए हैं. लद्दाख सेक्टर में सेना के जवानों द्वारा यूएफओ देखे जाने के बारे में पूछने पर रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने संसद को बताया था कि चीन-भारत सीमा पर यूएफओ देखे जाने के बारे में निर्णायक सबूत नहीं हैं. चार अगस्त को यूएफओ नजर आने से पहले की खबरों में कहा गया था कि एक शीर्ष स्तरीय वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान ने पाया है कि यूएफओ वास्तव में बृहस्पति और शुक्र ग्रह से निकलने वाली रौशनी है जो उंचाई पर स्थित लद्दाख से साफ नजर आते हैं.