11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाने का केस और उलझा, कत्ल के मास्टरमाइंड इंजीनियर को नहीं है एड्स

बैतूल, मप्र: पत्नी और दो मासूम बच्चों को जिंदा जला देने वाला मास्टर माइंड इंजीनियर प्रवीण एड्स पीडित नहीं है.यह खुलासा उन डाक्टरों ने किया है जिन्होंने पुलिस के कहने से प्रवीण की जांच की थी. पुलिस अब तक तिहरे हत्याकाण्ड के मामले में आज चौथे दिन भी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी […]

बैतूल, मप्र: पत्नी और दो मासूम बच्चों को जिंदा जला देने वाला मास्टर माइंड इंजीनियर प्रवीण एड्स पीडित नहीं है.यह खुलासा उन डाक्टरों ने किया है जिन्होंने पुलिस के कहने से प्रवीण की जांच की थी. पुलिस अब तक तिहरे हत्याकाण्ड के मामले में आज चौथे दिन भी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है.

मुलताई थाना प्रभारी एस.के.सिंह ने बताया कि प्रवीण ने पुलिस को दिए बयान में कहा था कि उसने निजी पैथालाजी लैब में जांच कराई थी जिसमें उसे एड्स निकला था. इसके अलावा उसमें इस रोग के जो लक्षण दिख रहे थे वैसे ही लक्षण उसकी पत्नी और बच्चों में भी दिख रहे थे इसी वजह से उसने पत्नी शिल्पा और दो बच्चियों सरोवरी और परिणीति को जिंदा जला दिया.

सिंह ने कहा कि जिस तरह मास्टर माइंड इंजीनियर प्रवीण पत्नी और दोनों बच्चियों को मौत के घाट उतारने के बाद नई-नई कहानी पुलिस को सुना रहा है, उससे एक बात तो साफ है कि मामला कुछ और ही है.सिंह ने बताया कि पुलिस पूछताछ में प्रवीण ने बताया कि वह जब भी आफिस के टूर पर दिल्ली जाता था वहां पर रेड लाईट एरिया में जाकर लडकियों के साथ शारारिक संबंध बनाता था. दिल्ली के रेड लाईट एरिया में उसने दर्जनों बार अवैध संबंध बनाए हैं.

प्रवीण ने बताया कि पहले उसने अकेले ही आत्महत्या की योजना बनाई थी, बाद में उसकी पत्नी भी इस योजना में शरीक हो गई. वह बच्चों को नहीं मारना चाहता था, लेकिन पत्नी का कहना था कि बच्चों को किसके भरोसे छोडेंगे, इसलिए बच्चों को भी मारने का प्लान कर लिया.

प्रवीण ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसने अपनी पत्नी को 15 दिन पहले ही बताया था कि उसे एड्स है. इसके बाद उसने अपनी पत्नी के साथ गूगल पर सर्चिंग की कि किस तरह से मरना कम दर्दनाक होगा. गूगल पर सर्च करने के बाद उसने उक्त तरीका इजाद किया.

उल्लेखनीय है कि प्रवीण ने तीन मार्च को मुल्ताई थाना क्षेत्र में अपनी पत्नी और दो लडकियों को कार सहित खाई में धकेल दिया था और बाद में कार पर पेट्रोल छिडककर आग लगा दी जिससे तीनों की मौत हो गई थी. प्रवीण ने बाद में 10 मार्च को अमरावती में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें