गढचिरौली: गृह मंत्री आर आर पाटिल के समक्ष आज 14 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया.आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी गढचिरौली जिले में सुदूरवर्ती तथा आदिवासी गांवों तथा छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं.
आत्मसमर्पण करने वालों में 16 से 40 वर्ष के आठ पुरुष और छह महिलाएं शामिल हैं. इसमें दो माओवादी दंपति भी शामिल हैं.पुलिस ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को सरकार द्वारा उसकी नीति के तहत वित्तीय सहायता दी जाएगी.