हैदराबाद: केंद्र सरकार से पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने की मांग करते हुए भाजपा ने आज कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरु होने से पहले पाकिस्तान को अपनी जमीन से होने वाली आतंकी गतिविधियों पर नियंत्रण करना चाहिए.
वे पहले अपने कथन पर अमल करे. तभी हमें पाकिस्तान से बात करनी चाहिए.’’ नियंत्रण रेखा पर पांच भारतीय सैनिकों की हत्या से जुड़े घटनाक्रम का जिक्र करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि वह भारत सरकार को बताना चाहते हैं कि जिस तरह से उन्होंने लापरवाह ढंग से पाकिस्तान के अतिक्रमण से निपटा है, वह देश हित में नहीं है.