19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक को कड़ा संदेश दे केंद्र सरकारः भाजपा

हैदराबाद: केंद्र सरकार से पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने की मांग करते हुए भाजपा ने आज कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरु होने से पहले पाकिस्तान को अपनी जमीन से होने वाली आतंकी गतिविधियों पर नियंत्रण करना चाहिए.भाजपा के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पाकिस्तान को यह समझना […]

हैदराबाद: केंद्र सरकार से पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने की मांग करते हुए भाजपा ने आज कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरु होने से पहले पाकिस्तान को अपनी जमीन से होने वाली आतंकी गतिविधियों पर नियंत्रण करना चाहिए.भाजपा के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पाकिस्तान को यह समझना चाहिए और उन्हें 6 जनवरी 2004 के बयान का सम्मान करना चाहिए जिसमें परवज मुशर्रफ ने आश्वस्त किया था कि पाकिस्तान अपनी धरती को आतंकवाद के लिए इस्तेमाल किये जाने की इजाजत नहीं देगा.

वे पहले अपने कथन पर अमल करे. तभी हमें पाकिस्तान से बात करनी चाहिए.’’ नियंत्रण रेखा पर पांच भारतीय सैनिकों की हत्या से जुड़े घटनाक्रम का जिक्र करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि वह भारत सरकार को बताना चाहते हैं कि जिस तरह से उन्होंने लापरवाह ढंग से पाकिस्तान के अतिक्रमण से निपटा है, वह देश हित में नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें