नयी दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों पर बर्बर हमले के पीछे आंतकवादियों के साथ ही पाकिस्तान के स्पेशल सर्विसेज ग्रुप (एसएसजी) का हाथ हो सकता है.
सेना सूत्रों ने आज बताया कि एसएसजी की मूसा कंपनी के गुर्गों ने शायद इस हमले को अंजाम दिया, जिसे इस तरह के हमलों की जिम्मेदारी दी गयी है.भारतीय सेना के मुताबिक, एसएसजी के तहत चार कंपनी स्तर की बनावट के साथ ही सात बटालियन हैं. मूसा कंपनी को जल और थल दोनों जगहों पर अभियानों की विशेषज्ञता है और इसे तटवर्ती इलाकों का काम सौंपा जाता है.