सूरत : सूरत के एक कपडा कारोबारी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विवादास्पद बंद गला सूट की नीलामी का आज अंतिम दिन है. उनकी इस सूट की कीमत 2 करोड़ पार कर चुकी है. एक एनआरआइ शख्स ने कहा है कि यह सूट उन्होंने नरेंद्र मोदी को उपहार स्वरूप दिया था. अब ऐसे में इसकी कीमत एक करोड़ के पार चले जाना विपक्षी पार्टियों केा रास नहीं आ रहा है. नीलामी के अंतिम दिन आज सबसे ऊंची बोलीमुंबई के विपुल शाहने लगाई है. प्रधानमंत्री का नाम लिखे इस नीले रंग के सूट की अब तक की अधिकतम बोली 2.05 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. गुरूवार को एक हीरा कारोबारी ने इस सूट के लिए 1.41 करोड रुपये की बोली लगाई जो अब तक की सर्वाधिक बोली थी.
इससे पहले आजसूरत के दो कारोबारियों ने 1.81 करोड रुपये की बोली लगायी. नीलामी के दौरान आज पांच बार बोली लगी. कारोबारी लवजी बादशाह और जयंती अकलारा ने इस विवादित सूट को खरीदने के लिए 1.81 करोड रुपये की पेशकश की जिसे मोदी ने पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे के दौरान पहना था. बादशाह और अकलारा ने पहले सूट के लिए 1.71 करोड रुपये की बोली लगाई ,लेकिन एक और कारोबारी हितेश पटेल के 1.75 करोड रुपये की बोली लगाने के बाद उन्होंने 1.81 करोड रुपये की बोली लगायी.
नीलामी में शामिल अकलारा ने कहा, ‘‘साहेब :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: के लिए हमारे मन में काफी सम्मान है और चूंकि इस पैसे का इस्तेमाल स्वच्छ गंगा मिशन के लिए होगा इसलिए हमने कोशिश की है.’’ आज सुबह सबसे पहले बोली सूरत के हीरा कारोबारी हितेश पटेल ने 1.61 करोड की लगायी. हालांकि, जब दूसरे लोगों ने उससे ज्यादा की बोली लगायी तो उन्होंने 1.75 करोड रुपये की पेशकश की.
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने बोली लगायी क्योंकि धन स्वच्छ गंगा अभियान में जाएगा. यही वजह है कि मोदी का सूट पाने के लिए मैंने दो बार बोली लगायी.’’उनके अलावा राजेश जैन ने 1.65 करोड रुपये की पेशकश की. बोली लगाने के बाद जैन ने कहा, ‘‘मोदी सूट के लिए मेरी भावनाएं जोर मार रही है क्योंकि इसे मैं राष्ट्रीय संपत्ति के तौर पर देखता हूं.’’