पटना: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने जदयू के नीतीश कुमार को पार्टी विधायक दल का नया नेता चुने जाने को ‘असंवैधानिक’ बताते हुए बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने और मध्यावधि चुनाव कराने की मांग की है.पासवान ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव द्वारा बुलायी गयी पार्टी विधायक दल की बैठक को ‘असंवैधानिक’ करार देते हुए आज कहा कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने और मध्यावधि चुनाव मध्यावधि चुनाव की मांग की है. इस बैठक में नीतीश को विधायक दल का नया नेता चुना गया.
जदयू के भीतर जारी घमासान की ओर इशारा करते हुए पासवान ने कहा कि प्रदेश में जिस प्रकार का संवैधानिक संकट उत्पन्न हो गया है उसमें कोई भी सरकार न तो स्थिर रह पाएगी और ठीक ढंग से काम नहीं कर पाएगी. ऐसी परिस्थिति में प्रदेश में जल्द से जल्द चुनाव होना चाहिए और अगर चुनाव संभव नहीं हो तुरंत राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए.
उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने पहले महादलित के नाम पर दलित समुदाय को बांटा और अब महादलित समुदाय से आने मुख्यमंत्री (मांझी) को अपमानित कर हटाने का काम कर रहे हैं.पासवान ने दलित और महादलित समुदाय से कहा, ‘‘मांझी के साथ जो कुछ किया जा रहा है वह आंख खोलने वाली घटना है क्योंकि जदयू नेता नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद किसी के नहीं बल्कि उनके लिए केवल अपनी सत्ता है.’’