केलांग: हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले के चनगुट गांव में बादल फटने से सड़कें, पुल और सैकड़ों मवेशी बह गये.पुलिस ने आज बताया कि बीती रात मायर इलाके में करीब 100 मवेशी, एक पुल और 50 मीटर लंबी सड़क पूरी तरह बह गयी.
उपायुक्त बी एस ठाकुर ने कहा, बादल फटने के समय भेड़ और बकरियां पुल पार कर रहे थे. करीब 90 से 100 पशु पुल के साथ ही बह गये. जनजीवन के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है.
उप जिला अधिकारी आरके ठाकुर रात में ही मौके पर पहुंच गए थे. गांव में नुकसान और मरम्मत कार्यो का जायजा लेने के मद्देनजर स्थानीय कार्यकारी अभियंता तथा दूसरे अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं.
इस गांव को करीब 10 साल पहले ही इसी तरह की आपदा कर सामना करना पड़ा था.