बीकानेर : रेलवे बोर्ड में प्रमुख पद दिलाने के लिए रिश्वत लेने के आरोप में रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे की गिरफ्तारी के बीच सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आज बंसल से इस्तीफे की मांग की.
हजारे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मंत्री को नैतिक आधार पर इस्तीफा देना चाहिए और इस मामले की एक विशेष जांच दल द्वारा जांच कराई जानी चाहिए.’’ सीबीआई के संचालन पर हजारे ने कहा कि सीबीआई को सरकार के दबाव से बाहर करके स्वतंत्र जांच एजेंसी बनाया जाना चाहिए. वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य के संदर्भ में उन्होंने कहा कि दलीय व्यवस्था के कारण देश में भ्रष्टाचार फलफूल रहा है.
हजारे ने कहा कि दलीय व्यवस्था ने लोकतांत्रिक मूल्यों पर अतिक्रमण किया है. इस प्रणाली में भ्रष्टाचार फलफूल रहा है जिस पर तत्काल गौर करने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को चुनावों के लिए केवल साफ छवि वाले उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारना चाहिए ताकि व्यवस्था को स्वच्छ बनाया जा सके.