दीफू, असम: तेलंगाना की तर्ज पर असम के दो जिलों को काटकर अलग राज्य बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों के हिंसा पर उतारु हो जाने के बीच आज कथित पुलिस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत गयी. इसके साथ अलग राज्य के लिए प्रदर्शनों में मृतकों की संख्या बढ़कर 2 हो गयी.
प्रदर्शनकारियों ने कार्बी आंगलांग में आकाशवाणी के सेटेलाइट डिश में आग लगा दी और विभिन्न सरकारी इमारतों को निशाना बनाया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दीफू.दीमापुर खंड में डोलडोली और धनसिरि के बीच रेल की पटरियां हटाने का प्रयास कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस गोलीबारी में गौतम तिमुंग की मौत हो गयी.
इसके पहले कल पुलिस गोलीबारी में घायल 22 वर्षीय कालेज छात्र राहुल सिग्ना की देर रात मौत हो गयी. वह हिंसा शुरु होने के बाद अपने पिता की दुकान को बंद कर रहा था. सूत्रों ने बताया कि आंदोलनकारियों ने आकाशवाणी के सेटेलाइट डिशों में आग लगा दी जिससे प्रसारण बाधित हो गया. आंदोलनकारियों ने लकड़ी से बने एक प्रतीक्षा कक्ष को भी निशाना बनाया. पुलिस ने आंदोलनकारियों को तितर बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलायी.
सूत्रों ने कहा कि लोक निर्माण विभाग, वन एवं सर्व शिक्षा अभियान के लकड़ी से बने कार्यालयों में भी आग लगा दी गयी. उन्होंने बताया कि आंदोलनकारियों ने राज्य के शीर्ष साहित्य निकाय असम साहित्य सभा के कार्यालय में भी तोड़फोड़ की और किताबों तथा संपत्ति को नुकसान पहुंचाया.