19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नटराजन के काल में महत्वपूर्ण फैसलों में हस्तक्षेप मामलों का पता लगाएगी सरकारः जावेडकर

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कहा कि पूर्ववर्ती यूपीए सरकार में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री रही जयंती नटराजन के कार्यकाल के दौरान विशिष्ट फाइलों को मंजूरी देने में कथित ‘बाहरी प्रभाव’ के मामलों का सरकार पता लगाएगी.यूपीए सरकार में प्रधानमंत्री पर अधिकार विहीन होने का आरोप लगाते हुए पर्यावरण मंत्री जावड़ेकर ने […]

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कहा कि पूर्ववर्ती यूपीए सरकार में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री रही जयंती नटराजन के कार्यकाल के दौरान विशिष्ट फाइलों को मंजूरी देने में कथित ‘बाहरी प्रभाव’ के मामलों का सरकार पता लगाएगी.यूपीए सरकार में प्रधानमंत्री पर अधिकार विहीन होने का आरोप लगाते हुए पर्यावरण मंत्री जावड़ेकर ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर केंद्र में उनकी पार्टी के शासन के दौरान महत्वपूर्ण फैसलों में हस्तक्षेप करने का भी आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि उन्होंने (नटराजन ने) कुछ फाइलों का जिक्र किया और कुछ फाइलों का जिक्र नहीं किया लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि क्या हो रहा था. जावड़ेकर ने कहा कि सत्ता 10, जनपथ (सोनिया गांधी का आवास) में केंद्रित थी. केंद्रीय मंत्री यहां एक समारोह से अलग संवाददाताओं से बात कर रहे थे.

नटराजन ने सोनिया को पत्र लिख कर आरोप लगाया था कि उनके पुत्र और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पर्यावरण मंजूरी के लिए उनसे विशेष आग्रह किए थे और इसके बाद उन्होंने बड़ी परियोजनाएं ठुकरा दी थीं. पूर्व में जावड़ेकर ने इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए कहा था कि वह उन फाइलों की समीक्षा करेंगे जिनके बारे में कथित बाहरी प्रभाव का आरोप लगाया गया है.

राहुल और सोनिया पर हमला बोलने के बाद पिछले सप्ताह नटराजन ने पार्टी छोड़ दी थी. जयंती ने दावा किया था कि उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष के आदेशों का पालन किया जिन्होंने बाद में उद्योग घरानों का पक्ष लेते हुए अपना रूख बदल दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें