Advertisement
गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से चर्च पर हमला मामले में मांगा जवाब
नयी दिल्ली : गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजधानी के गिरजाघर में तोड़फोड़ के मामले में दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. रविवार देर रात को राजधानी के बसंत कुंज इलाके के एक चर्च में कथित रूप से तोड़फोड़ की गयी थी. पर, पुलिस ने तोड़फोड़ की खबर से इनकार किया था और मामले को चोरी […]
नयी दिल्ली : गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजधानी के गिरजाघर में तोड़फोड़ के मामले में दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. रविवार देर रात को राजधानी के बसंत कुंज इलाके के एक चर्च में कथित रूप से तोड़फोड़ की गयी थी. पर, पुलिस ने तोड़फोड़ की खबर से इनकार किया था और मामले को चोरी की घटना बताया था.
हालांकि चर्च के पादरी ने इसे तोड़फोड़ की घटना बताया था. पुलिस ने इस मामले में बयान दिया था कि चर्च में रखी गयी सामग्री आसपास फेंक दी गयी और कुछ समानों की तोड़फोड़ की गयी. पुलिस चर्च के नजदीक लगाये गये सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की भी जांच कर रही है.
सेंट एल्फोंसा चर्च के सदस्यों के मुताबिक, तड़के कुछ अज्ञात लोग दीवार फांद कर चर्च के अंदर घुस गये थे और तोड़फोड़ की. उल्लेखनीय है कि पिछले महीने भी दिल्ली के विकासपुरी इलाके के एक चर्च से तोड़फोड़ करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उधर, दिल्ली के आर्क विशप अनील जे कूटो ने कहा है कि सुनियोजित तरीके से दिल्ली में चर्च पर हमलों को अंजाम दिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement