श्रीनगर: कट्टरपंथी हुर्रियत कांफ्रेस के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी ने कश्मीर के त्रल इलाके में एक मुठभेड में मारे गये दो उग्रवादियों को श्रद्धांजलि देकर विवाद पैदा कर दिया है. मुठभेड में सेना के कमांडर एम एन राय और एक पुलिसकर्मी भी शहीद हुए.
हुर्रियत के एक बयान के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘भारत सरकार के सख्त और अडियल रवैये के कारण युवा कलम के बजाय बंदूक उठा रहे हैं और इस नीति से क्षेत्र में अमूल्य जानें जा रही हैं.’’
गिलानी ने उग्रवादियों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘‘देर सबेर कश्मीर के बारे में भारत को जमीनी हकीकत माननी होगी.’’ इस बीच गिलानी की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष जुगल किशोर शर्मा ने सीधे जवाब देने से बचते हुए कहा, ‘‘सेना देश की महान सेवा कर रही है. ’’ प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जीतेन्द्र सिंह ने मुद्दे पर टिप्पणी करने से मना कर दिया.
नेशनल पैंथर्स पार्टी के वरिष्ठ नेता हर्ष देव सिंह ने गिलानी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा ‘‘गिलानी जैसे लोग देश में आतंकवाद को बढावा दे रहे हैं और सरकार को ऐसे बयानों पर गौर करना चाहिये.’’