7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरल सरकार उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए करेगी नई पहलों की घोषणा

कोच्चि : केरल सरकार नए उद्यमियों की मदद और नई सूचना प्रौद्योगिकी नीति के तहत राज्य के लक्ष्य को हासिल करने के लिए शुरुआती निवेश संबंधी योजना लाएगी. यह बात मुख्यमंत्री उमन चांडी ने कही.उन्होंने यहां आयोजित वीकेंड ऐट स्टार्टअप समारोह में वीडियो कॉन्फ्ररेंसिंग के जरिए कहा कि इससे रोजाना एक नए उत्पाद को संवारने […]

कोच्चि : केरल सरकार नए उद्यमियों की मदद और नई सूचना प्रौद्योगिकी नीति के तहत राज्य के लक्ष्य को हासिल करने के लिए शुरुआती निवेश संबंधी योजना लाएगी. यह बात मुख्यमंत्री उमन चांडी ने कही.उन्होंने यहां आयोजित वीकेंड ऐट स्टार्टअप समारोह में वीडियो कॉन्फ्ररेंसिंग के जरिए कहा कि इससे रोजाना एक नए उत्पाद को संवारने में मदद मिलेगी और इसका लक्ष्य 2020 तक कम से कम 3,000 कंपनियों को मदद करने का है.

चांडी ने यहां किन्फ्रा हाइ-टेक पार्क के आधुनिक उपकरणों से लैस केरल प्रौद्योगिकी नव-प्रवर्तन क्षेत्र की स्थापना की भी घोषणा की जहां फिलहाल भारत का पहला दूरसंचार कारोबार इन्क्यूबेटर स्टार्टअप विलेज है.चांडी ने कहा सभी छात्र उद्यमियों को चालू शैक्षणिक सत्र में ऐसे फायदे मिलेंगे. उन्होंने कहा हम नहीं चाहते कि हमारे छात्र डिग्री हासिल करने के बाद नौकरी या वीजा की तलाश करें. हम चाहते हैं कि वे रोजगार पैदा करें और इस तरह अपनी अर्थव्यवस्था में बदलाव लाएं. सरकार हर योग्य उद्यम को हरसंभव सहायता प्रदान करेगी.

इन्फोसिस के सह-संस्थापक और स्टार्टअप विलेज के मुख्य संरक्षक क्रिस गोपालकृष्णन ने स्टार्टअप विलेज को जनांदोलन बताया जिससे केरल की तस्वीर बदल जाएगी. साथ ही उन्होंने इस उद्यम की सहायता के लिए सरकार की प्रशंसा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें