13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृहमंत्री ने कहा, राजनीतिक दबाव के बिना सुनंदा मामले की निष्पक्ष हो रही है जांच

नयी दिल्ली : सुनंदा पुष्कर मौत की जांच के मामले में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किसी प्रकार के राजनीतिक दबाव से इंकार करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही है. राजनाथ सिंह ने कहा ‘कोई राजनीतिक दबाव नहीं है. निष्पक्ष जांच हो रही है. हमारी तरफ से कोई निर्देश नहीं है.’ […]

नयी दिल्ली : सुनंदा पुष्कर मौत की जांच के मामले में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किसी प्रकार के राजनीतिक दबाव से इंकार करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही है.
राजनाथ सिंह ने कहा ‘कोई राजनीतिक दबाव नहीं है. निष्पक्ष जांच हो रही है. हमारी तरफ से कोई निर्देश नहीं है.’ सिंह कांग्रेस सांसद शशि थरुर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की पिछले वर्ष जनवरी में रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत की जांच के संबंध में किए गए सवालों के जवाब दे रहे थे.
थरुर ने हाल ही में जांचकर्ताओं पर कोई राजनीतिक दबाव डाले बिना इस मामले की निष्पक्ष एवं त्वरित जांच की मांग की थी. कांग्रेस ने सोमवार को कहा था कि थरुर के खिलाफ भ्रामक प्रचार अभियान चलाया जा रहा है और इस बात पर जोर दिया कि थरुर इस मामले में आरोपी नहीं हैं.
गृह मंत्री ने कहा ‘दिल्ली पुलिस जो भी करती है, निष्पक्ष तरीके से करती है.’ दिल्ली पुलिस ने सुनंदा की मौत के मामले में एम्स मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर एक जनवरी को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है. रिपोर्ट में निष्कर्ष निकाला गया है कि सुनंदा की मौत अप्राकृतिक और जहर देने के कारण हुई थी लेकिन रिपोर्ट में जहर की प्रकृति और मात्रा का उल्लेख नहीं है.
दिल्ली पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी ने कहा था कि मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल एक निर्णायक कार्ययोजना के अनुसार काम कर रहा है और जो भी जरुरी है किया जा रहा है.
थरुर से पूछताछ किए जाने की संभावना के बारे में बस्सी ने कहा था ‘जब भी उन्हें (एसआइटी) किसी व्यक्ति विशेष से पूछताछ की जरुरत होती है वे उस व्यक्ति को बुला रहे हैं. मुझे विश्वास है कि वे इस जांच में कोई कसर नहीं छोडेंगे.’ यह पूछे जाने पर कि क्या एसआइटी मामले में अन्य लोगों के बयानों के संबंध में थरुर से सवाल जवाब करेगी, बस्सी ने कहा था कि वह यह कयास नहीं लगाना चाहेंगे कि एसआइटी क्या करेगी.
उन्होंने कहा था ‘लेकिन मैं आपको आश्वासन दे सकता हूं कि एसआइटी बेहद वैज्ञानिक तरीके से आगे बढ़ रही है. बहुत सी बातें लिखी और कहीं गयी हैं मीडिया में, जो हो सकता है कि सही हों या हो सकता है कि सही नहीं हों. हमारे साथ सहयोग करें, हो सकता है कि मैं आपको अगले दो तीन दिन में कुछ बताने में सक्षम हो पाउंगा ’.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें