28 November Top News: झारखंड के 10 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी की सौगात, कर्नाटक में सीएम पद को लेकर रार जारी, एक क्लिक में पढ़ें टॉप 20 खबरें
28 November Top News: झारखंड के 10 हजार लोगों को आज सीएम हेमंत सोरेन सरकारी नौकरी की सौगात देने वाले हैं. रांची के मोरहाबादी में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में नव-नियुक्त शिक्षकों एवं अन्य विभाग के नव-नियुक्त पदाधिकारियों/कर्मियों को नियुक्ति पत्र देंगे. इधर कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के रार जारी है. इसी तरह की टॉप 20 खबरों को आप एक क्लिक में पढ़ सकते हैं.
1. झारखंड के 10 हजार युवाओं को हेमंत सोरेन आज देंगे सरकारी नौकरी की सौगात
Sarkari Naukri Jharkhand: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर 10 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी की सौगात मिलने वाली है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज (28 नवंबर) को राजधानी रांची के मोरहाबादी में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में नव-नियुक्त शिक्षकों एवं अन्य विभाग के नव-नियुक्त पदाधिकारियों/कर्मियों को नियुक्ति पत्र देंगे. पूरी खबर यहां पढ़ें.
2. कर्नाटक में गहरया सत्ता का संकट, सिद्धारमैया की कुर्सी रहेगी या जाएगी?
Karnataka CM Row : कर्नाटक में सरकार गठन के दो साल बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर विवाद शुरू हो गया है. डीके शिवकुमार के खेमे से सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाने की मांग उठ रही है, जबकि सिद्धारमैया का खेमा इसके लिए तैयार नहीं है और यह कह रहा है कि कुर्सी खाली नहीं है. जो संकेत मिल रहे हैं, उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि कर्नाटक में बदलाव होगा. डीके शिवकुमार का नाम इस बदलाव के लिए सामने आ भी रहा है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
3. राहुल गांधी और कांग्रेस को बीजेपी ने लिया आड़े हाथ, संबित पात्रा ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Sambit Patra On Rahul Gandhi: बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. पात्रा ने गुरुवार को दावा किया कि बीजेपी और आरएसएस को नीचा दिखाने और राहुल गांधी को बढ़ावा देने के लिए उनके विदेशों में स्थित अकाउंट काम कर रहे हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.
4. बिहार पंचायत चुनाव 2026 में सामान्य सीटें आरक्षित बनेंगी और आरक्षित सीटें सामान्य
Bihar Panchayat Chunav 2026: बिहार में 2026 के त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव से पहले बड़ा बदलाव होने जा रहा है. पंचायती राज अधिनियम के तहत इस बार पूरे राज्य में आरक्षण चक्र पूरी तरह बदल जाएगा. 2016 और 2021 में जिन सीटों पर आरक्षण था, अब वे सामान्य होंगी और 2011 की जनगणना के आधार पर नया रोस्टर तैयार होगा. पूरी खबर यहां पढ़ें.
5. भागलपुर में बन रहा एशिया का सबसे बड़ा थर्मल पावर प्लांट
भागलपुर: भागलपुर के पीरपैंती इलाके में बन रहा अडानी थर्मल पावर प्लांट एशिया का सबसे बड़ा प्लांट होगा. इसे बनाने के लिए 5 साल का वक्त रखा गया है. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद इससे 2400 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा. पूरी खबर यहां पढ़ें.
6. कल लगाया था इकलौते विधायक को तोड़ने का आरोप, आज खुद BSP प्रभारी ने दे दिया इस्तीफा
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद बसपा को एक बड़ा झटका लगा है. पार्टी के बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
7. बिहार में होने वाला है बड़ा एक्शन! शाह–सम्राट के 30 मिनट की मुलाकात ने बढ़ाई हलचल
बिहार: बिहार सरकार में गृह मंत्री बनाए जाने के बाद सम्राट चौधरी पहली बार बुधवार को दिल्ली दौरे पर पहुंचे थे. जहां वह बीजेपी अध्यक्ष की तरफ से रखी गई डिनर पार्टी में भी शामिल हुए. इसके बाद गुरुवार को सम्राट चौधरी ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. पूरी खबर यहां पढ़ें.
8. पूर्णिया एयरपोर्ट बना लोगों की पहली पसंद, यात्रियों की संख्या ने बनाया रिकॉर्ड
Purnea Airport: सितम्बर में पूर्णिया एयरपोर्ट के उदघाटन के बाद से यह सीमांचल के यात्रियों की पहली पसंद बनकर उभरा है. यहां हर रोज यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
9. बिहार के युवा हो जाएं तैयार, आने वाली है बंपर बहाली
CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि युवाओं को रोजगार और सरकारी नौकरी उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है. 2020-25 में 50 लाख युवाओं को अवसर दिए गए और 2025-30 में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
10. Tejashwi Yadav: करारी हार के 13 दिन बाद दिल्ली निकले तेजस्वी, पत्रकारों के सवाल पर चुप्पी बरकरार
Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव पत्नी राजश्री और दोनों बच्चों के साथ दिल्ली रवाना हो गए हैं. रिजल्ट के बाद से वो चुप्पी साधे हुए थे. पत्रकारों ने जब उनसे समीक्षा बैठक को लेकर सवाल किया तो वो बिना कुछ बोले ही निकल गए. पूरी खबर यहां पढ़ें.
11. इस परिवार पर हुई सीएम नीतीश की योजनाओं की भारी बरसात! चार लोगों को मिल रहा लाभ
Nitish Kumar Schemes: नालंदा के बदरवाली गांव की रुबी देवी का साधारण घर आज सरकारी योजनाओं के असर का उदाहरण बना है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, महिला रोजगार योजना से मिली सहायता और बेटी को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड सहित शिक्षा प्रोत्साहन योजनाओं का लाभ इन सबने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारकर उन्हें आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बना दिया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
12. शपथ लिए बिना ही काम पर लग गईं मैथिली ठाकुर, विपक्ष के सवाल पर किया किनारा
Maithili Thakur Big Statement: पहली बार विधायक बनी मैथिली ठाकुर ने शपथ लेने से पहले ही काम करना शुरू कर दिया है. मैथिली ने बताया कि जनता ने बहुत उम्मीद के साथ मुझे विधायक चुना है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
13. दुमका में दुर्घटना के बाद 4 ट्रेनें रद्द, वंदे भारत समेत इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट
Indian Railways News: झारखंड के दुमका जिले में हुई ट्रेन दुर्घटना के बाद 4 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. 6 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है. वंदे भारत समेत 3 ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिये गये हैं. पूर्व रेलवे ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पूर्व रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ने बताया है कि 63082 जसीडीह-रामपुरहाट मेमू ट्रेन समेत 4 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
14. अचानक कैसे धधक उठी हांगकांग के मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में इतनी भयानक आग!
Hong Kong Fire: हांगकांग में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में लगी भीषण आग में अब तक 55 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 279 लोग अब भी लापता हैं. वहीं हांगकांग पुलिस ने वांग फुक कोर्ट में लगी आग के मामले में तीन आरोपी लोगों को गिरफ्तार किया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
15. धर्मेंद्र के निधन के बाद ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी ने किया भावुक पोस्ट
Hema Malini:24 नवंबर 2025 को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और ‘ही-मन’ धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में मुंबई स्थित उनके घर पर निधन हो गया. उनके जाने से फिल्म जगत और फैंस गहरे सदमे में हैं. अंतिम दिनों में उनकी तबीयत बिगड़ने और अस्पताल में भर्ती होने की खबरें पहले से ही लोगों को चिंतित कर रही थीं. निधन के तीन दिन बाद पत्नी और ‘ड्रीमगर्ल’ हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने धर्मेंद्र के साथ बिताए कई अनदेखे और खास पलों की तस्वीरें भी पोस्ट कीं. पूरी खबर यहां पढ़ें.
16. एसआईपी से फ्रीलांसर और गिग वर्कर भी कर सकते हैं मोटी कमाई
SIP Investment: एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान वेतनभोगी कर्मचारियों के बीच काफी लोकप्रिय है. यह न केवल लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने पर लोगों को मोटी कमाई कराता है, बल्कि निवेश का एक सशक्त साधन भी है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस एसआईपी के जरिए न केवल वेतनभोगी कर्मचारी ही अपने रिटायरमेंट लाइफ के लिए मोटा फंड बना सकते हैं, इसके विपरीत फ्रीलांसर और गिग-वर्कर भी इसके जरिए मोटी कमाई कर सकते हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.
17. गुवाहाटी की महिला ने आर्ट ज्वेलरी बेचकर कर ली 2 करोड़ की कमाई
Success Story: सजना-संवरना और सजने-संवरने के लिए ज्वेलरी खरीदना भारतीय महिलाओं का सबसे बड़ा शौक है. लेकिन, क्या आप इस बात पर यकीन करेंगे कि कोई महिला भारतीय महिलाओं के इसी शौक को आधार बनाकर लाखों रुपये की कमाई कर सकती हो? आपको यह यकीन ही नहीं होगा. लेकिन, यह हकीकत है जनाब! असम के कामरूप जिले के गुवाहाटी शहर की रहने वाली एक महिला ने आर्ट ज्वेलरी बेचकर करीब 2 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
18. नहीं बंद हुई धर्मेंद्र-सनी और बॉबी देओल की ‘अपने 2’, प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने तोड़ी चुप्पी
Apne 2: धर्मेंद्र के निधन के बाद उनकी फिल्मों और अधूरे प्रोजेक्ट्स पर कई तरह की खबरें फैलने लगी थीं. खासकर जब डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा कि बिना धर्मेंद्र के ‘अपने 2’ को आगे बढ़ाना मुश्किल है, तो सोशल मीडिया पर अफवाहें तेज हो गईं कि फिल्म बंद कर दी गई है. इन चर्चाओं पर अब प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने विराम लगाते हुए आधिकारिक बयान दिया है. उन्होंने साफ कहा कि ‘अपने 2’ बंद नहीं हुई है, बल्कि फिल्म पर काम लगातार जारी है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
19. Snapdragon 8 Gen 5 लॉन्च, पावर और वैल्यू का नया कॉम्बो, 10Gbps स्पीड का सपोर्ट
क्वालकॉम ने अपने नये फ्लैगशिप चिप Snapdragon 8 Gen 5 का ऐलान कर दिया है. इस बार सबसे पहले वनप्लस ने बाजी मारी है और आने वाले महीने भारत में लॉन्च होने वाला OnePlus 15R इस नये प्रॉसेसर से लैस पहला स्मार्टफोन होगा. पूरी खबर यहां पढ़ें.
20. बीस लाख में आयी 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV, फीचर्स 80 लाख की गाड़ियों वाले
Mahindra XEV 9S लॉन्च: महिंद्रा ने भारत में अपनी नचप तीन-रो इलेक्ट्रिक एसयूवी XEV 9S लॉन्च कर दी है. शुरुआती कीमत 19.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. यह मॉडल कंपनी की लोकप्रिय XUV700 का इलेक्ट्रिक अवतार है, लेकिन इसमें कई नये फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस पैक किये गए हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.
