Advertisement
केजरीवाल के खिलाफ नयी दिल्ली सीट से कांग्रेस की किरण वालिया लड़ेंगी चुनाव
नयी दिल्लीः दिल्ली विधानसभा के लिए इस साल होने वाले चुनाव में नयी दिल्ली से केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस की किरण वालिया चुनाव लडेगी. किरण वालिया ने सोशल मीडिया में इस बात की जानकारी दी है. कौन है किरण वालिया किरण वालिया कांग्रेस की एक कर्मठ नेता मानी जाती है. यह दिल्ली में शीला सरकार […]
नयी दिल्लीः दिल्ली विधानसभा के लिए इस साल होने वाले चुनाव में नयी दिल्ली से केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस की किरण वालिया चुनाव लडेगी. किरण वालिया ने सोशल मीडिया में इस बात की जानकारी दी है.
कौन है किरण वालिया
किरण वालिया कांग्रेस की एक कर्मठ नेता मानी जाती है. यह दिल्ली में शीला सरकार के समय कैबिनेट मंत्री रह चुकी है. यह दक्षिणी दिल्ली से राजनीति करती रही है लेकिन इस बार केजरीवाल की चुनौती को स्वीकार करते हुए नयी दिल्ली से चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
कांग्रेस ने हार नही मानी है
ऐसी अटकलें थी की नयी दिल्ली सीट से केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस का कोई प्रबल उम्मीदवार नहीं है. शीला दीक्षित को केजरीवाल पहले ही मात दे चुके हैं. ऐसे मेंकिरणवालिया को यहां से चुनाव मैदान में आगे कर कांग्रेस ने यह जताने की कोशिश की है नयी दिल्ली सीट को लेकर हम एक चुनाव जरूर हारे हैं लेकिन उम्मीद नहीं हारी है.
क्या दिल्ली सीट को वापस दिला पाएगी वालिया
नयी दिल्ली सीट केजरीवाल के पहले कांग्रेस के पास ही थी जब कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित ने वहां से जीत दर्ज की थी. पिछले साल हुए चुनाव में केजरीवाल ने शीला दीक्षित को मात दे दी और उस सीट को आम आदमी पार्टी के नाम कर दिया. अब कांग्रेस इस सीट से वालिया को चुनाव में उतारकर शायद उस खोई सीट को फिर से पाने की कोशिश में है.
भाजपा ने अभी तक नहीं घोषित किया है कोई उम्मीदवार
नयी दिल्ली सीट के लिए आज कांग्रेस द्वारा घोषित उम्मीदवार के बाद अब सबकी निगाहें भाजपा की ओर है कि भाजपा यहां से किसे चुनाव मैदान में उतारेगी. पहले ऐसा माना जा रहा था कि इस सीट से भाजपा और आप के बीच कडी टक्कर होने वाली है लेकिन वालिया के मैदान में उतरने के बाद यह मुकाबला त्रिकोणीय हो चला है.
अहम है नयी दिल्ली की सीट
किरण वालिया का नयी दिल्ली सीट के लिए उम्मीदवार बनाया जाना इस मायने में भी महत्वपूर्ण है कि जब शीला दीक्षित इस सीट से जीती थी तो वह दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी. फिर जब केजरीवाल ने उन्हें हराया तो केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने. ऐसे में यह माना जा रहा है कि कहीं वालिया को इस सीट से उतारकर उसे इसी तरह की जिम्मेवारी देने की तो इच्छुक नहीं हैकांग्रेस.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement