नयी दिल्ली :नरेंद्र मोदी को भाजपा लोकप्रियता के आधार पर पीएम उम्मीदवार घोषित करने वाली है, लेकिन अगर एक सर्वेक्षण पर गौर करें, तो यह मालूम होगा कि लोकप्रियता में भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह और छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री रमन सिंह उनसे आगे हैं.
गुजरात में 64 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वह मोदी राज से संतुष्ट हैं. जबकि मध्य प्रदेश में 82 फीसदी वोटर्स मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शासनकाल से खुश हैं. यहां तक कि से भी 75 प्रतिशत वोटर्स खुश हैं. यह सर्वे राजनाथ सिंह की धारणा के उलट है. यहां तक कि मोदी अपने राज्य में भी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह की बराबरी नहीं कर पाए.
सर्वे के मुताबिक आज की तारीख में चुनाव होता है तो गुजरात में नरेंद्र मोदी के सामने कांग्रेस के पास हथियार डालने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. वहीं पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में फिलहाल बीजेपी-शिव सेना गठबंधन जहां था वहीं खड़ा है.
गुजरात में हर तरफ नरेंद्र मोदी का जलवा है. लोकसभा चुनाव अभी होता है तो गुजरात में बीजेपी के वोट पर्सेंटेज में 9 फीसदी का ईजाफा होगा और 2009 के मुकाबले 47 पर्सेंट से 56 फीसदी तक पहुंच जाएगा. मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से बीजेपी को गुजरात में 20-24 सीटों पर कामयाबी मिल सकती है. 2009 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 15 सीटों पर कामयाबी मिली थी. कांग्रेस को महज 2-6 सीटों पर संतोष करना पड़ेगा.