नयी दिल्ली : सरकार को मुश्किलों में डालने वाले सांसदों और नेताओं पर भाजपा सख्त हो गई है. अपने बयानों से उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने भाजपा को विपक्ष के निशाने पर ला दिया जिसके बाद पार्टी ने सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उनसे इस बारे में स्पष्टीकरण देने को कहा कि हाल ही में उनके विवादित बयान को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं शुरू की जाए.
भाजपा सूत्रों ने यहां बताया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के निर्देश पर नोटिस भेजा गया है और साक्षी को यह बताने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है कि ‘‘ चेतावनी दिए जाने के बाद भी ऐसे विवादित बयान क्यों देते रहे जो पार्टी की नीति के खिलाफ है.’’
भाजपा सांसद प्रतिक्रिया देने के लिए तत्काल उपलब्ध नहीं हो पाए. साक्षी महाराज हाल में उस समय विवादों में आए थे जब उन्होंने हिन्दू महिलाओं से कम से कम चार बच्चे पैदा करने को कहा था.
साक्षी महाराज ने शीतकालीन सत्र के दौरान गोडसे पर विवादित बयान दिया था जिसके कारण सरकार को विपक्ष ने घेर लिया जिसके बाद उन्हें सदन में सफाई देनी पड़ी थी.