मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना में प्रेम में असफल एक विवाहित युवक ने अपनी विवाहित कथित प्रेमिका एवं उसके परिजनों पर कल रात जिले के पोरसा कस्बे में उस समय तेजाब से हमला कर दिया, जब वे छत पर सो रहे थे. हमले में युवती की मौत हो गई और उसके माता-पिता एवं ममेरा भाई बुरी तरह झुलस गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पोरसा थाना क्षेत्र की रुबी गुप्ता का योगेंद्र नामक युवक से प्रेम था, मगर परिजनों ने रुबी की शादी किसी और से कर दी. इससे योगेंद्र नाराज था. रुबी पिछले दिनों ही मायके आई थी, आरोप है कि योगेंद्र ने रविवार की सुबह घर में घुसकर सो रही रुबी व अन्य परिजनों पर तेजाब फेंक दिया.