नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत 2008 के विवादास्पद बटला हाउस मुठभेड़ मामले में 25 जुलाई को अपना फैसला सुनाएगी. इस मामले में इंडियन मुजाहिदीन का संदिग्ध सदस्य शहजाद अहमद मुकदमे का सामना कर रहा है.अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राजेंद्र कुमार शास्त्री ने अभियोजन और बचाव पक्ष के द्वारा अंतिम दलीलें पूरी करने के बाद कहा, इस महीने की 25 तारीख को इस पर फैसला सुनाया जाएगा.
अभियोजन पक्ष ने अपनी अंतिम दलीलों में कहा कि उसके पास यह साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत और फोन रिकार्ड हैं कि आरोपी शहजाद बटला हाउस के जामिया नगर फ्लैट में मौजूद था और उन लोगों में शामिल था जिन्होंने पुलिस पर गोलीबारी की जिससे निरीक्षक एमसी शर्मा की मौत हुई.