Advertisement
पाक नौका मामला : देश की आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे पर कांग्रेस-भाजपा का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप
नयी दिल्ली : कांगे्रस ने आज सरकार से कहा कि वह पाकिस्तानी नौका मुद्दे पर सफाई दे और बताये कि इस घटना के पीछे किस आतंकी संगठन का हाथ है, जबकि भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि विपक्षी दल आतंकवादियों के हितों की पैरवी कर रहा है और वह वोट बैंक की राजनीति के […]
नयी दिल्ली : कांगे्रस ने आज सरकार से कहा कि वह पाकिस्तानी नौका मुद्दे पर सफाई दे और बताये कि इस घटना के पीछे किस आतंकी संगठन का हाथ है, जबकि भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि विपक्षी दल आतंकवादियों के हितों की पैरवी कर रहा है और वह वोट बैंक की राजनीति के कारण आतंकवाद के प्रति नरम रहा है.
कांगे्रस प्रवक्ता अजय कुमार ने कहा, ह्यह्यसरकार को इस पर सफाई देनी चाहिए. कोई साक्ष्य नहीं हैं…आप कैसे कह सकते हैं कि आतंकवादी हमले को टाल दिया गया.ह्णह्ण इस सिलसिले में उन्होंने मीडिया में आयी उन खबरों का हवाला दिया जिसमें मछली पकड़ने वाली नाव को घेरे जाने और बाद में उसमें विस्फोट और उसके डूब जाने के बारे में सरकार के तथ्यों पर सवाल उठाये गये हैं.
कुमार ने कहा, ह्यह्यवे (सरकार) इस निष्कर्ष पर कैसे पहुंच गये कि यह एक आतंकी नौका थी. यह बहुत आश्चर्यजनक है. कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया. इसके पीछे किस आतंकवादी संगठन का हाथ था.ह्णह्ण कांगे्रस के सवालों पर पलटवार करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा, ह्यह्यकांगे्रस का आतंकवादियों की भाषा में बोलना कुछ नया नहीं है. कांग्रेस का आतंकवादियों के मकसद की पैरवी करने का इतिहास रहा है. भले ही वह देश के भीतर से पैदा होने वाला आतंक हो या पाकिस्तान से पनपने वाला. कांगे्रस वोट बैंक की राजनीति के कारण आतंकवाद के प्रति नरम है.ह्णह्ण
भाजपा नेता शर्मा ने कहा, ह्यह्यकांगे्रस ने आतंकवाद से ध्यान बंटाने के लिए भाजपा पर बिना किसी साक्ष्य के आरोप लगाया जिसके चलते सशस्त्र बलों का भी मनोबल कमजोर हुआ.ह्णह्ण उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चीजें बदल गयी हैं और सशस्त्र बलों का मनोबल बढ़ गया है. वे आतंकवादी गतिविधियों से निबटने के मामले में केंद्र से निर्देशों की प्रतीक्षा करने के बजाय अपनी ओर से कार्रवाई कर रहे हैं. उधर, गुजरात में कांगे्रस के नेता शक्तिसिंह गोहिल ने आज अहमदाबाद में कहा कि बेहतर होता यदि ह्यह्यआतंकीह्णह्ण नौका में सवार किसी भी एक व्यक्ति को जिंदा पकड़ लिया जाता. उन्होंने राज्य की तटवर्ती सुरक्षा में कथित त्रुटियां होने का भी आरोप लगाया.
कांगे्रस विधायक एवं गुजरात विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेता गोहिल ने कहा, ह्यह्यहमने अभियान के दौरान 26/11 के एक आतंकवादी (अजमल कसाब) को जिंदा पकड़ा था. बेहतर होता कि नौका में सवार किसी एक व्यक्ति को जिंदा पकड़ लिया जाता.ह्णह्ण उन्होंने कहा, ह्यह्यभारत दुनिया को बता सकता कि आतंकवादियों के आका पाकिस्तान से संबंधित थे.ह्णह्ण संदिग्ध पाकिस्तानी नौका में आग पकड़ने और विस्फोट होने की परिस्थितियों के बारे में गोहिल ने कहा कि केवल समय ही बतायेगा कि वास्तविक कारण क्या था.
पाकिस्तान की मछली पकड़ने वाली एक नौका विस्फोटक लेकर जा रही थी और उसे गुजरात तट पर भारतीय तटरक्षक ने घेर लिया. 31 दिसंबर की रात को इसमें विस्फोट हुआ और आग लग गयी और इसके बाद यह नौका इसमें सवार चार लोगों सहित डूब गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement