नयी दिल्ली : सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने आज कहा कि भाजपा नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए पांच रुपये टैक्स लगा रही है, तो कल कोपार्टीबोलने पर भी टैक्स लगायेगी.
तिवारी ने कहा कि लगता है कि ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा लोकतंत्र का व्यवसायीकरण करना चाहती है. कल यह खबर आयी थी कि भाजपा मोदी की हैदराबाद रैली के लिए पांच रुपये टिकट ले रही है और अबतक चालीस हजार से ज्यादा की बुकिंग हो चुकी है.
भाजपा प्रदेश इकाई ने यह फैसला किया है कि जिन्हें मोदी का भाषण सुनना हो, वे पांच रुपये देकर भाषण स्थल पहुंचे.अगले महीने हैदराबाद में मोदी की रैली होने वाली है. रैली में मोदी का भाषण होगा. जो लोग मोदी का भाषण सुनने के इच्छुक हैं उन्हें पांच रुपये का टिकट खरीदना होगा. भाजपा की राज्य इकाई ने टिकटें बेचने की योजना बना यी है.
पार्टी ने इस कदम को सही ठहराते हुए कहा कि लोग मोदी का भाषण सुनने के लिए कीमत चुकाने को तैयार हैं.इस रैली के जरिये पार्टी दक्षिण भारत में अपने चुनाव प्रचार की औपचारिक शुरूआत करेगी.