7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी नहीं, उनकी बात तोड़ने-मरोड़ने वाले मांगे माफी :भाजपा

नयी दिल्ली: गुजरात के 2002 के दंगों के संदर्भ में नरेन्द्र मोदी के विवादास्पद बयान के लिए उनके माफी मांगने की मांग को खारिज करते हुए भाजपा ने आज कहा कि क्षमा तो कांग्रेस को मांगनी चाहिए जिसने उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया. उसने यह भी कहा कि राहुल गांधी की ‘पोल खुलने […]

नयी दिल्ली: गुजरात के 2002 के दंगों के संदर्भ में नरेन्द्र मोदी के विवादास्पद बयान के लिए उनके माफी मांगने की मांग को खारिज करते हुए भाजपा ने आज कहा कि क्षमा तो कांग्रेस को मांगनी चाहिए जिसने उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया. उसने यह भी कहा कि राहुल गांधी की ‘पोल खुलने से बचाने के लिए कांग्रेस उन्हें प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रुप में मैदान में नहीं उतार रही है.पार्टी प्रवक्ता ने मीनाक्षी लेखी ने कहा, यह कहना सरासर गलत है कि मोदी ने मुसलमानों के संदर्भ में ‘‘कुत्ते के बच्चे’’ की बात कही थी, इसलिए उनके माफी मांगने का सवाल कहां उठता है.

लेखी ने कहा, ‘‘माफी तो उन्हें मांगनी चाहिए जिन्होंने मोदी के बयान को तोड़ मरोड़ कर रखा. हम सह-अस्तित्व वाले समाज में रहते हैं. मोदी ने जब यह कहा कि एक कुत्ते के बच्चे को चोट पंहुचता देख कर भी उन्हें दुख होता है, तो उनका मतलब यह था कि जब एक जानवर के आहत होने पर उन्हें तकलीफ होती है तो इंसान के साथ ऐसा होने पर उन्हें कितना अधिक दुख होता होगा.’’ राहुल गांधी के बारे में यह कहे जाने पर कि क्या कांग्रेस उन्हें प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रुप में इसलिए पेश करने से बच रही है कि वह मोदी से डर गई है, भाजपा प्रवक्ता ने कहा, देश का माहौल बदल चुका है और सत्तारुढ़ दल राहुल की कलई खुलने से बचाना चाहता है. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था, शासन, सुरक्षा हर क्षेत्र में कांग्रेस नीत संप्रग सरकार पूर्णत: असफल रही है ऐसे में वह राहुल को किस मुंह से प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रुप में पेश करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें