नयी दिल्ली : राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करना है या नहीं जैसे मुद्दों पर अंतिम निर्णय कांग्रेस करेगी. उक्त बातें कांग्रेस प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने कही.
द्विवेदी ने दिग्विजय के इस इशारे पर कि हो सकता है कि राहुल को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित न किया जाए, कहा कि व्यक्तियों की ऐसे मुद्दों पर अपनी निजी राय हो सकती है.
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए अभियान और नेतृत्व पर अभी तक कोई निर्णय नहीं किया गया है.