भोपाल : अपने नौकर के कथित रुप से यौन शोषण के आरोप में मध्यप्रदेश का वित्त मंत्री पद गंवाने वाले राघवजी की आज सुबह गिरफ्तारी के बाद शाम को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 22 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) उपेन्द्र जैन ने बताया कि पुराने शहर के कोहेफिजा इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट पर छापा मारकर आज सुबह गिरफ्तार किए गए पूर्व वित्त मंत्री राघवजी को दोपहर में चिकित्सकीय परीक्षण के लिए हमीदिया अस्पताल ले जाया गया. राघवजी को शाम में भोपाल के मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी (सीजेएम) संजय कुमार पाण्डे की अदालत में पेश किया गया. अदालत ने राघवजी को 22 जुलाई तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया.
राघवजी के वकील पुरुषोत्तम पंजवानी ने बताया कि अदालत को उनके मुवक्किल की खराब सेहत के बारे में बताया गया, जिस पर सीजेएम पाण्डे ने भोपाल की केंद्रीय जेल प्रबंधन को जेल में उन्हें समुचित चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.