चेन्नई: एमडीएमके प्रमुख वाइको ने आज कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की फाइलों को जारी करने की मांग पर उनकी पार्टी द्वारा अगले सप्ताह आयोजित होने वाले विरोध प्रदर्शन में तृणमूल कांग्रेस महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी शामिल होंगे.
वाइको ने आजाद हिंद फौज के संस्थापक से जुड़ी फाइल को गोपनीय फाइलों की सूची से बाहर करने से राजग सरकार के इंकार करने की आलोचना की. उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहते हुए भाजपा इस विषय को उठाती रही है.
उन्होंने कहा कि इन फाइलों को गोपनीय फाइलों की सूची से बाहर करने की मांग के समर्थन में उन्होंने पहले ही विरोध प्रदर्शन आयोजित करने की घोषणा की था.
वाइको ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को जब एमडीएमके के प्रदर्शन के बारे में जानकारी मिली तब उन्होंने पश्चिम बंगाल के मंत्री को इसका दायित्व सौंपा है.उन्होंने कहा कि ममता ने पत्र लिखकर बताया कि पार्थ चटर्जी हिस्सा लेंगे.