जयपुर: विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज कहा कि भारत एवं चीन के बीच द्विपक्षीय वार्ता से निकट भविष्य में सकारात्मक परिणाम सामने आयेंगे.
केंद्रीय मंत्री ने मई में अपनी चीन यात्र को बेहद सफल बताया. खुर्शीद ने कहा कि महज अफवाहों के आधार पर भारत पड़ोसी देशों के साथ प्रतिक्रिया नहीं कर सकता.
इससे पूर्व यहां एक समारोह को संबोधित करते हुए खुर्शीद ने कहा कि संप्रग के धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए 15 सूत्री कार्यक्रम से पूरे समुदाय को लाभ मिल रहा है. मंत्री ने कहा कि आरक्षण की उपरी सीमा है लेकिन शासन एवं सामाजिक कार्यों में भागीदारी की कोई सीमा नहीं है.