गुवाहाटी : असम में ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों के जलस्तर में हुई वृद्धि से यहां के 11 जिलों में बाढ़ के हालात गंभीर बने हुए हैं, जिससे एक लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए है. राज्य का धेमाजी, तिनसुकिया, जिरांग, नौगांव, गोलाघाट, जोरहट, कामरुप, करीमगंज, लखीमपुर, मोरीगांव और शिवसागर जिला बाढ़ से प्रभावित है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पड़ोस के अरणाचल प्रदेश के जलग्रहण क्षेत्र में हुई भारी बारिश की वजह से जियाढोल नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई, जिस कारण बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित धेमाजी जिले के नए इलाके भी बाढ़ की चपेट में आ गए. इस जिले के 25 से अधिक गांव बाढ़ ग्रस्त हैं जिससे यहां के हजारों लोग प्रभावित हुए हैं, जो घरों में बाढ़ का पानी घुस जाने के बाद से बेघर पड़े हुए हैं.
सूत्रों ने कहा कि बाढ़ से ज्यादातर सड़के क्षतिग्रस्त हुई है, जबकि कुछ अन्य सड़कें पूर्ण या आंशिक रुप से पानी में डूबी हुई हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कई सड़कों के किनारे टूट गए हैं और पुल एवं पुलियों के कुछ हिस्से बाढ़ में बह गए हैं.