नयी दिल्ली:गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद सुब्रमण्यम स्वामी अपनी पार्टी का विलय बीजेपी में करने को तैयार हैं. आज गुजरात भवन में दोनों के बीच मुलाकात हुयी. स्वामी ने कहा कि हमारी पार्टी और बीजेपी में सैद्धांतिक तौर पर कोई फर्क नहीं है. अगर बीजेपी ठीक समझेगी, तो हम अपनी पार्टी के विलय के लिए तैयार हैं.
इसके अलावा स्वामी ने नरेंद्र मोदी को भ्रष्टाचार के नए मामलों की जानकारी और उन पर संभावित रणनीति से भी अवगत कराया. बकौल स्वामी, मैं पिछले दिनों अमेरिका और चीन के दौरे से लौटा हूं. उसके अनुभव मोदी जी से शेयर किए. इसके अलावा करप्शन के जो नए मामले पिछले दिनों सामने आए हैं, उनके बारे में चर्चा की.