नयी दिल्ली : सरबजीत सिंह की मौत के बाद उनकी बहन दलबीर ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने मेरे भाई सरबजीत सिंह की हत्या की है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कायर है और पीठ पर छुरा घोंपने का काम करता है. सरबजीत की हत्या के बाद पाकिस्तान का चेहरा बेनकाब हो गया है. उन्होंने कहा कि आज समय है कि पूरा देश एकजुट हो जाये. हमें पार्टी की राजनीति से ऊपर उठकर एकजुटता दिखानी होगी.
दलबीर कौर ने कहा कि अगर आज जिस प्रकार सरकार हरकत में आयी है, अगर वैसी सजगता पहले दिखायी होती, तो आज मेरा भाई जिंदा होता. उन्होंने बताया कि गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने यह आश्वासन दिया है कि सरबजीत को शहीद घोषित किया जायेगा और उनकी दोनों बेटियों को नौकरी दी जायेगी.
दलबीर कौर ने बताया कि सरबजीत का शव विशेष विमान से देश वापस लाया जायेगा. दलबीर ने बताया कि पाकिस्तान में उनकी बेइज्जती हो रही थी. जब वो डॉक्टर और नर्स से सरबजीत का हाल पूछतीं थीं, तो वे हंसते थे क्योंकि वे जानते थे कि हालचाल तो जिंदा इंसान का पूछा जाता है, जो मृत हो उसका क्या हाल पूछना.
दलबीर कौर ने बताया कि सरबजीत का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में होगा. उन्होंने बताया कि वे पाकिस्तानी जेल में बंद भारतीय कैदियों की रिहाई के लिए लडाई लडती रहेंगी.
सरबजीत को शहीद घोषित किया जाये: परिवार
सरबजीत सिंह के परिवार ने मांग की है कि उसका शव उन्हें सौंप दिया जाये और उसे ‘शहीद’ घोषित किया जाये. गौरतलब है कि सरबजीत की लाहौर के एक अस्पताल में देर रात 1.30 बजे मृत्यु हो गई. सरबजीत की मृत्यु कड़ी सुरक्षा वाले जेल में कैदियों द्वारा बर्बर हमला किए जाने के बाद पिछले छह दिनों तक अस्पताल में कोमा में रहने के बाद हुई.