लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों के घर का सपना पूरा करने के लिए ‘समाजवादी आवास योजना’ की शुरुआत की घोषणा की. इसके तहत वर्ष 2016 तक तीन लाख मकान बनाने का लक्ष्य है.आवास विभाग के प्रमुख सचिव सदाकान्त ने यहां संवाददाताओं को बताया कि राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में मध्यम आय वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिये ‘समाजवादी आवास योजना’ शुरु करने का फैसला किया गया है.
इसमें अपार्टमेंट की दरें निर्धारित की गयी हैं. भविष्य में यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में भी लागू की जा सकती है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह योजना कब शुरु की जाएगी.प्रमुख सचिव ने बताया कि इस योजना के तहत बनाये जाने वाले मकानों की लागत 15 से 30 लाख रुपये के बीच होगी. इन मकानों के निर्माण के लिये भू-उपयोग परिवर्तन के लिये कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.