नयी दिल्ली : इशरत जहां केस की जांच में शामिल सीबीआई के निदेशक रंजीत सिन्हा ने सरकार से अपने अधिकारियों के लिए सुरक्षा की मांग की है.
खबर है कि एक सीबीआई अधिकारी को किसी ने धमकी दी थी, जिसके बाद रंजीत सिन्हा ने गुजरात और महाराष्ट्र सरकार को चिट्ठी लिखकर सुरक्षा की गुहार लगायी थी. महाराष्ट्र सरकार को केंद्र ने सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश भी दे दिया है.
इशरतजहां एनकाउंटर मामले में सीबीआई और गृहमंत्रालय के बीच टकराव बढता ही जा रहा है.सीबीआई आईबी के अधिकारी राजेंद्र कुमार को आरोपी बनाना चाहती है, जबकि गृहमंत्रालय किसी भी कीमत पर उन्हें आरोपी बनाने के पक्ष में नहीं है. इस मुद्दे को लेकर सरकार की दोनों एजेंसियों में ठन गयी है.