नयी दिल्ली : जंगली जानवरों का अवैध व्यापार करने वालों का संबंध सीमापार से है और उन्हें सहायता भी मिल रही है, अत: इनके खिलाफ लडाई में सभी देशों की सुरक्षा एजेंसियों को मिलजुल कर काम करना चाहिए. यह कहना है सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा का.
उन्होंने कहा कि भारत बाघों के संरक्षण के लिए कई चुनौतियों का सामना कर रहा है. एशियाई बाघों की सुरक्षा और संरक्षण हेतु जागरूकता पर आयोजित सेमिनार में सिन्हा ने कहा कि 1,706 बाघ 43 टाइगर रिजर्व में संरक्षित हैं. पूरी दुनिया में बाघों की जितनी आबादी है उसकी आधी संख्या भारत में है, जिनकी रक्षा एक चुनौती है.