13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिब्बल ने मीडिया की सराहना की

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने बाढ प्रभावित उत्तराखंड में विभिन्न घटनाओं की व्यापक कवरेज और सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए मीडिया की आज सराहना की. सिब्बल ने कहा, ‘‘ मैं अपनी और पूरी जनता की ओर से यह कहना चाहता हूं कि आपदा के दौरान मीडिया की भूमिका काफी रचनात्मक रही है. मीडिया […]

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने बाढ प्रभावित उत्तराखंड में विभिन्न घटनाओं की व्यापक कवरेज और सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए मीडिया की आज सराहना की. सिब्बल ने कहा, ‘‘ मैं अपनी और पूरी जनता की ओर से यह कहना चाहता हूं कि आपदा के दौरान मीडिया की भूमिका काफी रचनात्मक रही है. मीडिया ने जिस तरह से जनता के सामने स्थिति और आपदा की भयावहता को पेश किया, उससे सभी नागरिक इस आपदा के पीड़ितों की मदद के लिए एकजुट हुए.’’

दूरसंचार मंत्री ने ऐसा माहौल तैयार करने के लिए मीडिया को धन्यवाद दिया जिससे लोग पीड़ितों की मदद के लिए आगे आये. उन्होंने उत्तराखंड में राहत कार्यों के लिए दान को स्वीकार करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपदा की तस्वीरें दिखाने के लिए मीडिया का धन्यवाद देना चाहता हूं जो हर जगह के लोगों को छू गयी. लोग पीड़ितों की राहत के लिए आगे आ रहे हैं. बरेलवी साहेब द्वारा दान दी गयी राशि का मैं ड्राफ्ट बनवाकर उसे प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करवा दूंगा.’’उर्दू के लोकप्रिय शायर वसीम बरेलवी ने उत्तराखंड राहत के लिए 75 हजार रुपये का दान किया है. उन्हें कतर में इंडिया उर्दू सोसाइटी ने लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड के तहत जो राशि मिली थी उसकी आधी राशि उन्होंने दान कर दी.

बरेलवी ने कहा, ‘‘मैंने इस प्रकार की भयावह तस्वीरें कभी नहीं देखी थीं जैसा कि इन दिनों उत्तराखंड के बारे में टेलीविजन पर देख रहा हूं. उत्तराखंड में प्रभावित लोगों का दुखदर्द बांटना हर इंसान का फर्ज है. यह हादसा जब हुआ, उस समय मैं कतर में था और वहीं मैंने तय किया कि मैं पीड़ितों की राहत के लिए पुरस्कार की आधी राशि दे दूंगा.’’इस बीच, सिब्बल ने विशिष्ट व्यक्तियों के दौरे और राहत कार्य में राजनीति शुरु होने पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें