13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धांजलि, नये सांसदों के शपथ ग्रहण और नये मंत्रियों के परिचय के बाद सदन स्थगित

नयी दिल्ली: संसद के दोनों सदनों में दिवंगत लोकसभा सदस्‍य हेमेंद्र चंद्र सिंह और कपिल कृष्ण ठाकुर तथा राज्‍यसभा सदस्य मुरली देवडा को श्रद्धांजलि देकरसदन के कामकाज को दिनभर के लिए स्‍थगित कर दिया गया. संसद के शीतकालीन सत्र का आज पहला दिन था. दोनों सदनों की बैठकें राष्ट्रगान के साथ शुरु हुई.सदन की कार्यवाही […]

नयी दिल्ली: संसद के दोनों सदनों में दिवंगत लोकसभा सदस्‍य हेमेंद्र चंद्र सिंह और कपिल कृष्ण ठाकुर तथा राज्‍यसभा सदस्य मुरली देवडा को श्रद्धांजलि देकरसदन के कामकाज को दिनभर के लिए स्‍थगित कर दिया गया.

संसद के शीतकालीन सत्र का आज पहला दिन था. दोनों सदनों की बैठकें राष्ट्रगान के साथ शुरु हुई.सदन की कार्यवाही शुरु होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने नए सदस्यों सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी. इसमें श्रीमती रंजना बेन भट्ट, श्रीमती प्रीतम गोपीनाथ मुंडे और तेजप्रताप सिंह यादव ने शपथ ग्रहण की.
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिपरिषद में शामिल हुए नये मंत्रियों का सदन से परिचय कराया.उसके बाद अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन को दो वर्तमान सदस्यों हेमेंद्र चंद्र सिंह और कपिल कृष्ण ठाकुर के निधन की दुखद सूचना दी. उन्होंने सदन के कुछ पूर्व सदस्यों अमिताव नंदी, एम एस संजीवी राव, अवैद्यनाथ, सैफुद्दीन चौधरी, संजय सिंह चौहान, ब्रह्मदत्त और राज्यसभा के वर्तमान सदस्य मुरली देवडा के निधन पर सदन की ओर से शोक जताया.
लोकसभा अध्‍यक्ष ने जम्मू कश्मीर में आयी सबसे विनाशकारी बाढ और आंधप्रदेश के तटीय क्षेत्र में चक्रवाती तूफान हुदहुद की वजह से हुए बडे पैमाने पर जान-माल के नुकसान पर दुख प्रकट किया. उन्होंने तीन अक्तूबर को पटना में दशहरा के अवसर पर मची भगदड में 33 लोगों के मारे जाने का भी उल्लेख किया.
अध्यक्ष ने प्राकृतिक आपदाओं और भगदड में मारे गए लोगों के प्रियजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं. दिवंगत सदस्यों और प्राकृतिक आपदाओं में मारे गए लोगों के सम्मान में कुछ पल मौन रखने के पश्चात सदन की बैठक आज दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई.
वहीं राज्यसभा में बैठक शुरु होने पर सभापति हामिद अंसारी ने भाजपा के मेघराज जैन को सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी.इसके बाद उन्होंने उच्च सदन के वर्तमान सदस्य मुरली देवडा के निधन का जिक्र किया. देवडा का आज निधन हो गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री देवडा उच्च सदन में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.
सभापति ने प्रख्यात योग विशेषज्ञ बी के एस आयंगर, उच्च सदन के पूर्व सदस्यों लेखराज बचानी, सरदार जगदेव सिंह तलवंडी और एस एस राजेंद्रन के निधन का भी जिक्र किया तथा उनके परिजनों के प्रति संवेदना जतायी. मुरली देवडा, कुछ पूर्व सदस्यों तथा आयंगर को श्रद्धांजलि देने के बाद उच्च सदन की बैठक आज दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें