देहरादून : उत्तराखंड में भाजपा ने सत्तारुढ़ कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए छह नगर निगमों में से तीन जीत लिए, जिनके परिणाम अब तक घोषित किए गए हैं, जबकि कांग्रेस चार सीटों पर महापौर का चुनाव हार गई.
छह नगर निगमों, 28 नगर बोर्ड और 38 नगर पंचायतों के लिए 28 अप्रैल को मतदान हुआ था. कांग्रेस को उस समय झटका लगा, जब हरिद्वार नगर निगम सीट पर भी उसे हार का मुंह देखना पड़ा. यह इलाका केंद्रीय मंत्री हरीश रावत के संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है.
उल्लेखनीय है कि रावत ने कांग्रेस के प्रत्याशी रिशीस्वरानंद के समर्थन में घर घर जाकर चुनाव प्रचार किया था. हालांकि भाजपा के मनोज गर्ग ने कांग्रेसी प्रत्याशी को पछाड़कर हरिद्वार के महापौर की सीट जीत ली.
हरिद्वार नगर निगम के कुल 30 वार्ड में से भाजपा ने 19, कांग्रेस ने छह और निर्दलीय उम्मीदवारों ने पांच पर विजय दर्ज की. राज्य निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि काशीपुर और उधमसिंह नगर निगमों के नतीजे अभी आना बाकी हैं.
देहरादून नगर निगम में महापौर की सीट के लिए भाजपा के प्रत्याशी विनोद चमोली ने कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को शिकस्त दी. देहरादून के 60 वार्ड में से 34 भाजपा के खाते में गए. कांग्रेस को 22 और निर्दलीय एवं बसपा को दो दो सीटें हासिल हुईं.
भाजपा ने हलद्वानी नगर निगम सीट भी जीत ली. पार्टी प्रत्याशी जोगेन्द्र रौतेला ने समाजवादी पार्टी के अब्दुल एम सिद्दिकी को 1409 वोट से हराया. कांग्रेस का प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहा.
रुड़की नगर निगम के महापौर की सीट निर्दलीय उम्मीदवार यशपाल राणा के खाते में गई उन्होंने भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को हराया. रुड़की के 20 वार्ड में से 10 निर्दलीय को मिलीं, जबकि पांच पांच भाजपा और कांग्रेस की झोली में गईं.