गौचर, उत्तराखंड: लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चैत रविवार को जब यहां के हैलीपैड पर जोशीमठ से भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों में बचाकर लाए गए लोगों से मिल रहे थे तब 12 साल की एक बच्ची से उनसे पूछा, ‘‘अंकल मैं आज अपने घर दिल्ली पहुंच जाउंगी ना?’’.
खुशबू के इस सवाल के बाद चैत ने उसका माथा चूमते हुए आश्वस्त किया, ‘‘तुम यहां सुरक्षित आयी हो और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि तुम कल तक अपने घर भी पहुंच जाओ.’’ चैत के साथ केंद्रीय मंत्री हरीश रावत भी मौजूद थे.
खुशबू और उसका परिवार पिछले कुछ दिनों से जोशीमठ के उपरी इलाकों में फंसा हुआ था. रविवार को उन्हें वहां से बाहर निकाल लिया गया.