नयी दिल्ली: उत्तराखंड बाढ़ पीड़ितों के लिए कांग्रेस पार्टी की मशीनरी को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार को यहां कांग्रेस मुख्यालय से राहत सामग्री हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी जबकि पार्टी के दो वरिष्ठ नेता राहत कार्य का निरीक्षण करने के लिए कल देहरादून रवाना होंगे.
कांग्रेस के संचार विभाग के प्रभारी अजय माकन ने कहा, ‘‘पार्टी कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा और कांग्रेस महासचिव एवं कांग्रेस अध्यक्ष कार्यालय की प्रभारी अंबिका सोनी राहत अभियानों का निरीक्षण करने और राहत सामग्री भेजने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ समन्वय करने के लिए उत्तराखंड में कांग्रेस नियंत्रण कक्ष का दौरा करेंगे.’’
वोरा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटियों से पहुंचने वाली राहत सामग्री का वितरण का प्रबंध देखने के लिए वह और सोनी कल सुबह देहरादून के लिए रवाना होंगे. माकन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि दोनों नेता राहत कार्य और साजोसामान संबंधित कार्य का समन्वय करने के लिए वहां जा रहे हैं.पार्टी ने राहत कार्य को और गति देने के लिए देहरादून में एक प्रदेश कांग्रेस कमेटी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. कांग्रेस सचिव संजय कपूर और पार्टी की शाखा सेवादल के प्रमुख महेंद्र जोशी कार्य की निगरानी करने के लिए पहले ही देहरादून भेजे जा चुके हैं.
उत्तराखंड में चलाये जा रहे राहत कार्य का ब्यौरा देते हुए कांग्रेस की विज्ञप्ति में कहा गया है कि रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी और पिथौरागढ़ में फंसे 73 हजार तीर्थयात्रियों को निकाला गया है. घंगरिया से दो हजार लोग शिविरों में पहुंचे हैं और 500 लोगों को केदारनाथ के गरड़चट्टी से 500 लोगों को निकाला गया. माकन ने कहा कि वायुसेना के अलावा राज्य सरकार ने भी हेलीकाप्टर लगाये हैं जिससे 400 लोगों को निकाला गया है.