नयी दिल्ली : उत्तराखंड में आयी आपदा को देखते हुये कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों से अपने एक महीने का वेतन उत्तराखंड बाढ़ पीड़ितों को दान करने के लिये कहा है.
अजय माकन ने जानकारी देते हुये कहा कि सोनिया गांधी ने अपने सांसद स्थानीय विकास निधि से उत्तराखंड में राहत कार्य के लिये 10 लाख रूपये देने के लिये कहा है.
माकन ने कहा, ‘प्रदेश कांग्रेस समिति के सभी प्रमुखों से कहा गया है कि वह अपने राज्यों से राहत सामग्री को फौरन उत्तराखंड पहुंचवाए.’ उत्तराखंड के कृषि मंत्री हरक सिंह रावत ने इसे ‘सहस्राब्दि की सबसे भीषण त्रासदी’ करार देते हुए कहा, ‘केदारनाथ इलाके में पूरे आधारभूत ढांचे को जो व्यापक क्षति पहुंची है उसे बहाल करने में हमें कम से कम पांच साल लग जाएंगे. यह जगह सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है.
योजना एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि उन्होंने बचाव एवं राहत कार्य के लिए अपने दो महीने का वेतन दान दिया है. माकन ने ट्विट कर कहा कि बुधवार को उत्तरखंड का हवाई दौरा कर चुकी सोनिया फिर प्रभावित क्षेत्रों और राहत शिविरों में जाएंगी.