विशाखापत्तनम : आंधप्रदेश में भाकपा (माओवादी) की कोरुकोंडा क्षेत्र समिति के छह माओवादियों ने आज विशाखापत्तनम में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.
पुलिस अधीक्षक जी श्रीनिवास ने बताया कि जिन लोगों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया उनमें चिंटापल्ले इलाके का एक कमांडर, ग्राम समिति के सदस्य और अन्य माओवादी शामिल हैं. इन माओवादियों ने बताया कि बतौर माओवादी उनका मोहभंग हो गया.