हैदराबाद: तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि उनकी पार्टी आंध्र प्रदेश में लंबे समय से लंबित पृथक राज्य के मुद्दे पर तेलंगाना राज्य की स्थापना से कम कुछ भी स्वीकार नहीं करेगी.
उन्होंने यहां कहा, ‘‘हमें कोई दूसरा प्रस्ताव स्वीकार नहीं होगा. तेलंगाना के लोग किसी अन्य प्रस्ताव को खारिज कर देंगे.’’ उनकी टिप्पणी इन खबरों के बीच आई है कि केंद्र तेलंगाना के मुद्दे पर जल्द ही कोई समाधान लेकर आएगा.
केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने मंगलवार को दिल्ली में कहा कि राज्य के मुद्दे पर उच्च स्तर पर चर्चा जारी है.