नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखकर उन्हें खुशी होगी. राहुल गांधी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाए जाने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी को मेरी जिम्मेदारी लेते देखकर खुश होऊंगा.
राष्ट्रपति भवन में सोमवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल आठ नए मंत्रियों द्वारा शपथ ग्रहण करने के बाद मनमोहन सिंह ने पत्रकारों से कहा कि उनका हमेशा से विश्वास रहा है कि राहुल गांधी में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) का नेतृत्व करने की क्षमताएं हैं.