नयी दिल्ली : रक्षा मंत्री अरुण जेटली सशस्त्र बलों के लिए खरीद का निर्णय करनेवाले एक उच्च स्तरीय निकाय रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) की एक महत्वपूर्ण बैठक की आगामी शनिवार को अध्यक्षता करेंगे.
सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दे चर्चा के लिए आने की उम्मीद है. जेटली ने गत सप्ताह सशस्त्र बलों के शीर्ष कमांडरों के सम्मेलन में कहा था कि सैन्य खरीद की प्रक्रिया में डीएसी की महीने में एक बैठक आयोजित करके तेजी लायी जायेगी जो ‘कुछ विवादों’ के कारण धीमी पड़ गयी थी. डीएसी का नेतृत्व रक्षा मंत्री करता है और इसमें रक्षा सचिव, तीनों सेनाओं के प्रमुख, डीआरडीओ प्रमुख और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होते हैं.