मुंबई : राजग घटक शिवसेना ने भाजपा नीत गंठबंधन से अलग होने के जदयू के निर्णय को आज दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि जल्दबाजी में किये गए इस कदम से कांग्रेस को लाभ होगा.
शिवसेना प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने संवाददाताओं से कहा कि इस इस निर्णय से राजग को नुकसान होगा और इससे कांग्रेस को लाभ होगा.
राउत ने कहा, यदि मेरी पार्टी चाहे तो मैं जदयू नेता शरद यादव से बात करने को तैयार हूं. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति पर राउत ने कहा कि यह भाजपा का आंतरिक मामला है.
उन्होंने कहा, राजग ने गठबंधन का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार अभी तय नहीं किया है. जदयू के अलावा शिवसेना भाजपा की सबसे पुरानी सहयोगी पार्टी है.