नयी दिल्ली: भाजपा ने जनता दल यू के साथ उसके 17 वर्ष पुराने गंठबंधन के टूटने को आज दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद बताया. पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने जदयू से सवाल किया कि क्या इस तरह से 17 साल पुराने रिश्ते तोड़कर वह कांग्रेस की मुराद पूरा करना चाहती है. जदयू से हमारा गठबंधन सिर्फ सत्ता के लिए नहीं, भावनात्मक था, जिसे हम तोड़ना नहीं चाहते थे. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि क्या नरेंद्र मोदी को भाजपा चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाकर हमने अपराध कर दिया है.
वहीं लोकसभा में विपक्ष की नेता और वरिष्ठ भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर ट्वीट किया, राजग का टूटना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. गौरतलब है कि भाजपा के गोवा सम्मेलन में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा के चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाये जाने और इससे जुड़े घटनाक्रम के बाद आज जदयू ने राजग से अलग होने की औपचारिक घोषणा कर दी.
जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने आज राजग के संयोजक पद से इस्तीफा दे दिया और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के मंत्रियों को हटाने के लिये राज्यपाल से सिफारिश कर दी. नीतीश ने कहा, भाजपा नये चरण से गुजर रही है. हम उससे सहमत नहीं हैं. हम अपने बुनियादी उसूलों से समझौता नहीं कर सकते. नीतीश कुमार चाहते थे कि भाजपा यह घोषणा करे कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बनाया जायेगा.