नयी दिल्ली :नरेंद्र मोदी का जादू असर करता दिखायी पड़ रहा है. एबीपी नेल्सन के सर्वे के अनुसार महाराष्ट्र और हरियाणा में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है. हांलाकि भाजपा के नेता इस सर्वे से ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे. भाजपा के नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, महाराष्ट्र और हरियाणा में भाजपा अपने दम पर सरकार बनायेगी.
एबीपी के सर्वे के अनुसार भाजपा को महाराष्ट्र में 120 और हरियाणा में 36 सीटें मिलती दिख रही है. दोनों ही राज्यों में कोई भी पार्टी अपने दम पर सरकार बनाती नजर नही आ रही . इस ओपिनियन पोल के आने के बाद जिन पार्टियों को कम सीटें मिली है वह इसकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करने में लगे हैं. इस सर्वे के बाद जोड़-तोड़ पर बनने वाली सरकार पर भी चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है्.
विस चुनाव में सीट के बंटवारे को लेकर भाजपा-शिवसेना का 25 साल पुराना गठबंधन टूटा, तो कांग्रेस-एनसीपी भी अपने 15 साल पुराने रिश्ते को बचा नहीं सकी. सरकार बनाने के सवाल पर पार्टियां महाराष्ट्र हित में एकजुट होने की ओर इशारा करती है. अब उंट किस करबट बैठेगी इसका फैसला विस चुनाव के नतीजे ही करेंगे.
महाराष्ट्र का ओपिनीयन पोल :
भाजपा : 120
शिवसेना : 67
कांग्रेस : 46
एनसीपी : 36
एमएनएस : 8
अन्य-11
हरियाणा का ओपिनीयन पोल :
भाजपा : 36
आईएनएलडी- 33
कांग्रेस-15
एचजेसी-3
अन्य -3
इससे पहले भी द विककेसर्वेकेमुताबिक,महाराष्ट्र की 288 सीटों पर 15 अक्तूबर को होने जा रहे विधानसभा चुनावमेंराज्य में भाजपा व उसकी सहयोगी पार्टियों को 154 सीटें मिल सकती हैं. हालांकि, सर्वे के नतीजे शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद का सबसे लोकप्रिय उम्मीदवार बता रहे हैं.
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देनेवाले पृथ्वीराज चव्हाण मुख्यमंत्री पद के लोकप्रिय उम्मीदवारों के मामले में दूसरे पायदान पर हैं. सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी को महज 25 सीटें मिलने के आसार हैं.