मुंबई : दो राज्य में होनेवाले विधानसभा चुनाव से एक सप्ताह पहले ही सट्टेबाजों ने चुनाव परिणाम पर दावे करने शुरू कर दिये हैं. सटोरियों का कहना है कि महाराष्ट्र में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरेगी, लेकिन बहुमत से काफी दूर रहेगी.
सट्टा बाजार भाजपा को 110-115 सीटें मिलने का अनुमान लगा रहा है. बुकीज मानते हैं कि कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना में से हर एक को 40-50 सीटें मिल सकती हैं, जबकि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को 15-20 सीटें.
बुकीज मानते हैं कि प्रधानमंत्री पहले महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के लिए उतरे होते, तो पार्टी को बहुमत मिल सकता था. मुंबई के बुकीज यह भी कह रहे हैं कि चुनाव के बाद भाजपा और शिव सेना साथ आ सकते हैं. साथ ही यह भी कहा है कि यदि भाजपा बहुमत के जादुई आंकड़े से थोड़ा-बहुत पीछे रही, तो वह निर्दलीयों के साथ सरकार बना सकती है.
सटोरियों का कहना है कि कांग्रेस-एनसीपी गंठबंधन टूटने का फायदा किसी को नहीं मिलेगा. इन्हें सत्ताविरोधी रुझान का सामना करना ही होगा. अल्पसंख्यक मतों के बिखराव से भी उन्हें नुकसान होगा. अकेले लड़ने का खामियाजा शिव सेना को भी भुगतना होगा.
* बुकीज पर दबाव डाल रही पार्टियां
खबर है कि राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता बुकीज पर इस बात के लिए दबाव डाल रहे हैं कि वे उनकी पार्टी को बढ़त का अनुमान जताएं.