नयी दिल्ली/पटनाःगुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले लोकसभा चुनाव में प्रचार अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने के बाद उत्पन्न स्थिति पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हालात को कठिन बताते हुए शुक्रवार को कहा कि क्या करना है यह फैसला करना है. कटिहार जिला में अपनी सेवा यात्रा से लौटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना हवाई अड्डे पर यह पूछे जाने कि भाजपा के साथ 17 साल पुरानी दोस्ती क्या टूटने वाली है नीतीश ने कहा ‘अब जो हालात हैं वह कठिन हैं और इस कठिन हालात में क्या करना है यह फैसला करना है’.
उन्होंने कहा कि एक तरफ लोग सुझाव दे रहे हैं कि इतना पुराना साथ है इसे जारी रखिए पर दूसरी तरफ हालात ऐसे हैं कि कई कठिनाईयां हैं. नीतीश ने वर्तमान परिस्थिति को एक शेर की शक्ल में बयान करते हुए कहा ‘दुआ करते हैं जीने की, दवा करते हैं मरने की, दुशवारी का सबब यही है’. भाजपा और जदयू के रिश्ते पर फैसला लिए जाने के लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव कल पटना आने वाले हैं. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि विचार-विमर्श के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद कल सुबह पटना आने वाले हैं.
गंठबंधन को लेकर कोई अल्टीमेटम नहीं: शरद यादव
राजग के प्रमुख घटक जनता दल यूनाइटेड ने विपक्षी गठबंधन राजग पर अपने राष्ट्रीय एजेंडे से अलग हटने को लेकर चिंता जताई लेकिन साथ ही कहा कि गठबंधन से हटने को लेकर उसने भाजपा को कोई अल्टीमेटम नहीं दिया है. जदयू के अध्यक्ष और राजग के संयोजक शरद यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अभी तो यह गठबंधन हैं लेकिन गठबंधन तो चलेगा राजग के राष्ट्रीय एजेंडे के मानदंडों के तहत ही. उन्होंने कहा कि हाल में कुछ घटनायें हुई हैं जो राजग के राष्ट्रीय एजेंडे के दायरे के बाहर गयी हैं.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को अगले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की राष्ट्रीय चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाये जाने के फैसले के बाद भाजपा और जदयू के बीच संबंधों में खटास बढी है. यादव के अनुसार जदयू ने कहा है कि मोदी को नये काम की जिम्मेदारी देना भाजपा का अंदरुनी मामला है लेकिन इसके बाद गोवा में भाजपा नेताओं द्वारा अपने भाषणों में जो टिप्प्णियों की गई वह राष्ट्रीय एजेंडे के दायरे के बाहर गयी हैं.इस बीच माकपा नेता सीताराम येचुरी ने यहां शरद यादव से मुलाकात की और देश के राजनीतिक हालात पर चर्चा की.
सुशील मोदी ने तीन बजे बुलायी बैठक
भाजपा जदयू गंठबंधन टूटने की कगार पर पहुंच गया है. इसके मद्देनजर बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे बीजेपी नेताओं की बैठक बुलायी है. इधर खबर है कि वामपंथी नेता सीताराम येचुरी शरद यादव से मिलने पहुंचे हैं.
भाजपा को तोड़ने की कोशिश कर रहा है जदयू!
एनडीए से अलग होने की तैयारी में जुटा जदयू अब बिहार में भाजपा को तोड़ने की कोशिश कर रहा है. खबर है कि इसके लिए बिहार भाजपा नेताओं से संपर्क किया जा रहा है. कल जदयू की बैठक भी हुई, जिसमें एनडीए के साथ रिश्तों पर चर्चा हुई.वहीं गुरुवार को भाजपा के शीर्षस्थ नेताओं राजनाथ सिंह, मुरली मनोहर जोशी और आडवाणी ने भी नीतीश से बात की, लेकिन उन्होंने गंठबंधन को बनाये रखने के लिए कोई आश्वासन नहीं दिया. इधर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपने पार्टी सदस्यों को किसी भी कार्य को पूरा नहीं करने का निर्देश दिया है, जिससे यह बात साफ हो गयी है कि भाजपा ने खुद को गंठबंधन से अलग कर लिया है.
भाजपा -जदयू गंठबंधन के भविष्य को लेकर जारी कयास के बीच गुरुवार को शरद यादव के निवास पर नितिन गडकरी और मुख्तार अब्बास नकवी उनसे मिलने पहुंचे.मुलाकात के बाद शरद यादव ने कहा कि हमने एनडीए पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि नयी परिस्थितियों पर चर्चा की गयी. हम एनडीए के सदस्य हैं और आपस में बातचीत होती रहती है. उन्होंने कहा कि अंतिम फैसला जदयू की बैठक के बाद लिया जायेगा.