7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईएस ने किया तीन महिलाओं समेत 9 कुर्द लड़ाकों का सिर कलम

सीरियाः सीरिया में एक स्कूल के पास हुए दो बम ब्लास्ट में बुधवार को 10 बच्चों समेत 17 लोगों की मौत हो गयी. इस हमले की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में जारी की गयी है. इस हमले के बाद का वीडियो जारी किया. हमले की तस्वीर में लिखा था कि यह हमला आतंकियों द्वारा किया […]

सीरियाः सीरिया में एक स्कूल के पास हुए दो बम ब्लास्ट में बुधवार को 10 बच्चों समेत 17 लोगों की मौत हो गयी. इस हमले की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में जारी की गयी है. इस हमले के बाद का वीडियो जारी किया. हमले की तस्वीर में लिखा था कि यह हमला आतंकियों द्वारा किया गया है. दूसरी तरफ आईएस के लड़ाके ने सीरिया तुर्की बोर्डर के पास 9 कुर्दिस लड़ाकों का सिर कलम कर दिया. इसमें तीन महिलाएं भी शामिल है.

बम का हमला स्कूल के ठीक नजदीक हुआ जिससे ज्यादातर बच्चे इस हमले की चपेट में आ गये. सीरिया के सरकारी चैनल ने इस हमले का वीडियो भी जारी किया. हमले के बाद बच्चों के माता पिता अपने – अपने बच्चों की तलाश करने लगे. मैदान के चारो तरफ बच्चों के स्कूल बैग और उनके खून बिखरे पड़े थे. इस हमले में लगभग 56 लोग से ज्यादा लोग घायल हुए इसमें ज्यादातर संख्या में बच्चे भी शामिल है. यह इलाका राष्ट्रपति बसर असद का है और ज्यादातर सीरिया विद्रोही इस इलाके पर कब से हमले की योजना बना रहे थे. एक महीने में उनकी ओर से किया गया यह सबसे खतरनाक हमलों में एक है
इस हमले में घायलों और मरने वालों की संख्या का सही- सही अनुमान लगा पाना अभी बेहद मुश्किल है. एक लोकल अधिकारी ने घायल और मृतकों की संख्या की जानकारी इस शर्त पर देने को राजी हुआ की उसका नाम ना छापा जाए. उसका कहना था कि वह इस हमले के विषय में बात करने के लिए सरकारी तौर पर अधिकृत नहीं है.प्राप्त जानकारी के अनुसार पहला धमाका स्कूल के बाहर खड़े कार में हुआ. कई लोगों का मानना है कि हमला एक मानव बम के द्वारा किया गया जिसने यहां पहुंचकर खुद को ब्लास्ट कर लिया.
होम्स के गर्वनर तलाल ब्राजी ने कहा कि यह एक आतंकी हमला है. इस हमले में ज्यादातर बच्चों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गयी है. इसलिए यह ब्लास्ट स्कूल के नजदीक किया गया. हालांकि इस हमले की अभी तक किसी आतंकी समूह ने नहीं ली है. लेकिन असद को हटाने के लिए सीरियाई विद्रोही कई बार इस तरह के हमले को अंजाम दे चुके है.
यह पहली बार नहीं है जब उनकी ओर से बच्चों को निशाना बनाया गया. इससे पहले भी इसी तरह के हमले में बच्चों को निशाना बनाकर बम ब्लास्ट किये गये थे. इस हमले में 19 लोगों की मौत हुई थी जिसमें 10 बच्चे शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें